मेदांता के CME कार्यक्रम में डॉ. त्रिपाठी बोले : कैंसर पूर्णत: इलाज योग्य बीमारी है
Dr. Tripathi said in Medanta's CME program: Cancer is a completely curable disease

IPN Live
Lucknow, 18 Jun, 2025 09:36 PMलखनऊ, (आईपीएन)। कैंसर जैसे गंभीर रोग के प्रति चिकित्सकों और आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को "कैंसर से बचाव, उपचार एवं रोकथाम" विषय पर एक महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम CME (Continuous Medical Education) का आयोजन किया गया।
मेदांता हॉस्पिटल द्वारा लोक बंधु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी, चिकित्सा अधीक्षक द्वारा दोनों मुख्य वक्ताओं को पौधा भेंट कर स्वागत करते हुए किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “कैंसर एक घातक लेकिन प्रारंभिक अवस्था में पकड़ा जाए तो पूर्णत: इलाज योग्य बीमारी है। समय पर पहचान और उपचार से जान बचाई जा सकती है। भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कैंसर का इलाज सरकारी एवं निजी संस्थानों में संभव है।”
मुख्य वक्ता डॉ. नीरज रस्तोगी निदेशक रेडियो ऑन्कोलॉजी मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ, ने कैंसर के विभिन्न पहलुओं, उपचार विधियों और आधुनिक संसाधनों विशेष रूप से रेडियोथेरेपी की उन्नत तकनीकों पर प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे विज्ञान की प्रगति से कैंसर की उपचार प्रक्रिया अधिक सुलभ और प्रभावशाली बनती जा रही है।
डॉ. अंजलि, रेडियो ऑन्कोलॉजी विशेषज्ञ, ने बेहद सरल एवं प्रभावी ढंग से ओरल कैंसर, सर्वाइकल कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों की पहचान और निदान पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने वन-टू-वन संवाद के माध्यम से प्रतिभागी चिकित्सकों, फार्मासिस्ट को गहन जानकारी प्रदान की, जिससे रोग की शीघ्र पहचान और बेहतर इलाज संभव हो सके।
इस सफल आयोजन की अध्यक्षता डॉ. संगीता गुप्ता ने की और उन्होंने CME के उद्देश्यों को सार्थक बताया।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि, “ऐसे कौशल-वर्धक और जनहितकारी CME कार्यक्रमों की निरंतरता आवश्यक है, जिससे रोगियों को बेहतर उपचार मिल सके और चिकित्सक नवीनतम तकनीकों से परिचित हो सकें।”
No Previous Comments found.