डाॅ0 अखिलेश दास अलका दास फाउण्डेशन ने बाँटे कम्बल, विराज बोले : शिक्षा एवं सामाजिक सरोकार हमारे रक्त में है, हम जन कल्याण के लिए सदैव अग्रसर रहते हैं

Dr. Akhilesh Das Alka Das Foundation distributed blankets, Viraj said: Education and social concern are in our blood, we are always at the forefront for public welfare.

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 15 Jan, 2026 02:00 AM

लखनऊ, (आईपीएन)। डाॅ0 अखिलेश दास अलका दास फाउण्डेशन द्वारा बुधवार को राजधानी लखनऊ के डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल(सिविल) में बीबीडी ग्रुप के अध्यक्ष एवं उ0प्र0 बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन विराज सागर दास द्वारा जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किया गया। इस अवसर पर बीबीडी ग्रुप की चेयरपर्सन एवं फाउण्डेशन की अध्यक्ष अलका दास मौजूद रहीं।

इस अवसर पर उन्होने प्रदेशवासियों को मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की है। 


डाॅ0 अखिलेश दास अलका दास फाउण्डेशन ने बाँटे कम्बल, विराज बोले : शिक्षा एवं सामाजिक सरोकार हमारे रक्त में है, हम जन कल्याण के लिए सदैव अग्रसर रहते हैं

कम्बल वितरण के बाद बीबीडी ग्रुप के अध्यक्ष विराज सागर दास ने कहा कि शिक्षा एवं सामाजिक सरोकार हमारे रक्त में है। हम जन कल्याण के लिए सदैव अग्रसर रहते हैं और मानवीय संवेदनाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए जनसरोकार के मार्ग पर सतत चलने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उन्होने कहा कि हम जरूरतमंदों विशेषकर समाज के अंतिम पायदान के लोगों की मदद करने और उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रयासरत हैं। शिक्षा के प्रति हमारा दृष्टिकोण बिल्कुल साफ है कि समाज के हर वर्ग को शिक्षित होना चाहिए और हमारा प्रयास भी इसी ओर है। 


डाॅ0 अखिलेश दास अलका दास फाउण्डेशन ने बाँटे कम्बल, विराज बोले : शिक्षा एवं सामाजिक सरोकार हमारे रक्त में है, हम जन कल्याण के लिए सदैव अग्रसर रहते हैं

उन्होने कहा कि जहां तक जन सरोकारों की बात है तो फाउण्डेशन द्वारा ठण्ड में अलाव जलाने की व्यवस्था हो, मरीजों को निःशुल्क चाय की व्यवस्था हो, कम्बल वितरण हो, गर्मियों में प्याऊ लगाये जाने की व्यवस्था हो, गरीब मरीजों को निःशुल्क एम्बुलेंस की व्यवस्था हो, फाण्डेशन अपने दायित्वों का पूरी शिद्दत के साथ निर्वहन कर रहा है।

उन्होने कहा कि हम मानव कल्याण के रास्ते पर चलते हैं और चलते रहेंगे। उन्होने कहाकि आज जिस प्रकार भीषण ठण्ड की चपेट में पूरा शहर है गरीब और असहाय ठण्ड से परेशान हंै ऐसे में फाण्डेशन द्वारा पूरे शहर में अलाव जलाने और निःशुल्क चाय की व्यवस्था करके अपने सामाजिक सरोकारों का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर रहा है।

विराज ने कहा कि हमारे बाबा बाबू बनारसी दास जी पूर्व मुख्यमंत्री, मेरे पिताजी डाॅ0 अखिलेश दास गुप्ता पूर्व केन्द्रीय मंत्री द्वारा जो सेवा की जा रही थी उससे प्रेरणा लेते हुए उनके बताये रास्ते पर हम चल रहे हैं और जनता की सेवा कर रहे हैं और करते रहेंगे।

इस अवसर पर फाउण्डेशन की अध्यक्ष अलका दास ने कम्बल वितरित करते हुए कहा कि जनसेवा करने में उन्हें आत्म संतुष्टि मिलती है और जनता की सेवा वह हमेशा करती रहेंगीं।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.