ईद पर ईदगाह पहुंचे अखिलेश, दी मुबारकबाद, बोले : देश को संविधान से नहीं चला रही है भाजपा सरकार
Akhilesh reached Idgah on Eid, gave Mubarakbad, said: BJP government is not running the country as per the constitution

IPN Live
Lucknow, 1 Apr, 2025 01:48 AMलखनऊ, (आईपीएन)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ईद के अवसर पर राजधानी ऐशबाग लखनऊ स्थित ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी। ईदगाह में उपस्थित लोगों का अभिवादन करने के बाद उन्हें संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ईद पर हम सभी लोगों को मीठी सेवई खाने को मिलती है यह मिठास पूरे साल भर रहती है और फिर अगली ईद का इंतजार रहता है।
श्री यादव ने कहा कि आज संविधान को सबसे बड़ा खतरा है। भाजपा सरकार देश को संविधान से नहीं चला रही है। उन्होंने कहा कि हमारा देश बहुत बड़ा देश है। हमारी संस्कृति मिली जुली है। हम सब सदियों से मिलकर रहते आए हैं। हम सभी लोग खाने-पीने, पहनावा, बोली, भाषा से एक दूसरे से मिले हुए हैं। हम सभी की कामना है कि हमारा देश मिली जुली संस्कृति से आगे बढ़े, तरक्की करें। सभी लोग आपसी एकता, भाईचारे और सद्भाव के साथ आगे बढ़े।
एक सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा कि गाय को हमसे बेहतर बीजेपी के लोग नहीं जानते होंगे। भाजपा के जो लोग पोस्टर लगा रहे हैं, और जो एंकर चैनलों में डिबेट कर रहे हैं, वह पुरुष और महिला एंकर तथा चैनलों के मालिक और चैनलों में निवेश करने वाली कंपनियों से कहना चाहता हूं कि वह गाय के संरक्षण के लिए काम करें। वे लोग भी गाय के संरक्षण, संवर्धन और गाय कैसे पले, बढ़े उसके लिए काम करें।
श्री यादव ने कहा कि भाजपा के लोग गिनती नहीं बताते हैं कि गाय और सांड़ कितने हैं। बजट कहां खर्च हो रहा है वह भी नहीं बताते हैं। हर महीने कितनी गायों की जान जा रही है, वह भी संख्या नहीं बताते हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार बताएं कि हर महीने कितनी गायों की जान जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा यह सब सब बहस बुनियादी सवालों से ध्यान हटाने के लिए छेड़ती है। भाजपा नहीं चाहती कि बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की आय दोगुनी करने, नौकरी रोजगार, निवेश जैसे सवालों पर चर्चा हो। भाजपा सरकार चरम पर पहुंच चुके भ्रष्टाचार को छुपाना चाहती है। इनका ईज आफ डूइंग बिजनेस करप्शन और कमीशन का शिकार हो गया है। सरकार का सबसे प्रिय अफसर भ्रष्टाचार में लापता है। भगोड़ा हो गया है। मुझे जानकारी मिली है कि वह आईएएस अफसर मुख्यमंत्री आवास में छिपा हुआ है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ आज पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी भी थे।
श्री यादव ने ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रसीद फिरंगी महली के ईदगाह जाकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी। फिर वे पूर्व नगर अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान बबलू के आवास के बाद टीलेवाली मस्जिद पहुंचे और वहां उन्होंने सभी को ईद की बधाई दी।
श्री यादव ने महमूदाबाद पैलेस, कैसरबाग में प्रो0 अली, शीशमहल में नवाब मसूद अब्दुल्ला के अतिरिक्त पूर्व मंत्री अम्मार रिज़वी एवं लखनऊ नगर निगम पार्षद दल के नेता कामरान बेग, अल्पसंख्यक सभा के महासचिव यामीन खां, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड मो0 एबाद के घर जाकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी।
श्री यादव ने आज ईद के मौके पर कोलंबिया यूनिवर्सिटी की डॉ0 कंवर रहमान से भी क्लाइव रोड स्थित आवास पर मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने अखिलेश की शान में यह शेर पढ़कर उनका इस्तकबाल किया-‘‘एक-एक करके हुए जाते है तारे रोशन। मेरी मंजिल की तरफ तेरे कदम आते हैं।‘‘
ईदगाह में आज अखिलेश यादव से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय तथा धर्मगुरुओं विशप जेराल्ड, जॉन मथायस, फादर रॉबर्ट क्वाडरस, फादर डोनाल्ड डिसूजा, कायद जोहर, हरपाल सिंह जग्गी, राजेन्द्र सिंह बग्गा, राकेश छेत्री, डॉ. अनीस अंसारी, फाखिर सिद्दीकी, गीता गांधी ने भी मिलकर ईद पर बधाइयों का आदान प्रदान किया। विधायक रविदास मेहरोत्रा, विधायक अरमान खान, पूर्व प्रत्याशी उत्तरी विधानसभा पूजा शुक्ला, पूर्व महानगर अध्यक्ष मुकेश शुक्ला, लखनऊ नगर निगम में उपनेता पार्षद देवेन्द्र सिंह जीतू आदि प्रमुख नेता भी इस अवसर पर मौजूद रहे। पवन मनोचा व्यापारी नेता ने अखिलेश यादव का ईदगाह जाते हुए स्वागत किया।
श्री यादव ने कहा कि अभी हम सबका होली का त्योहार निकला है। अब ईद का त्योहार आया है। हम होली पर भी एक दूसरे से गले मिलते हैं और ईद पर भी आप सबसे गले मिल रहे हैं। हमारे त्योहार और हमारी संस्कृति सिखाती है कि हम एक दूसरे का सम्मान करें, एक दूसरे से मोहब्बत करें। मिलजुल कर आगे बढ़े। हमारा धर्म और हमारी धरती सिखाती है एक दूसरे की खुशियों में शामिल हो। जो धैर्य रखता है, सबको साथ लेकर चलता है वह तरक्की करता है।
मीडिया से बात करते हुए अखिलेश ने ईद के मौके पर ऐशबाग स्थित ईदगाह के जाने वाले रास्तों पर भारी बेरीकेडिंग कर रोके जाने पर सख्त ऐतराज जताया!
श्री यादव ने कहा कि ईद के अवसर पर काफी लंबे समय से मैं लगातार ईदगाह आ रहा हूं। पुलिस ने आज जानबूझकर मुझे रोका, आधे घंटे तक रोके रखा। बड़ी मुश्किल से जाने दिया और वह भी एक गाड़ी जाने दिया। रोके जाने के कारण का किसी अधिकारी के पास कोई जवाब नहीं था। आखिर इसको क्या माना जाए। इसे हम तानाशाही समझे या इमरजेंसी समझे। या इसे यह समझा जाए कि सरकार दबाव बनाना चाहती है और डराना चाहती है,जिससे कि दूसरे धर्मों के त्योहार और कार्यक्रमों में कोई शामिल न होने पाए।
अखिलेश ने कहा मैं बहुत लंबे समय से ईद के मौके पर ईदगाह आ रहा हूं, पहली बार नेताजी मुझे लेकर यहां आए थे। उसके बाद से मैं लगातार आ रहा हूं। लेकिन हमने ऐसी बेरीकेडिंग कभी नहीं देखी थी। उन्होंने कहा कि ऐसी बेरीकेडिंग इसलिए की गई जिससे कि लोग अपना त्यौहार ना मना पाए। अपने धर्म की परंपराएं और मान्यताएं ना मना पाए।
No Previous Comments found.