AGRA NEWS : सिधावली-बटेश्वर में राजकीय महाविद्यालय की नींव, आगरा के बाह विधानसभा क्षेत्र को मिली उच्च शिक्षा की बड़ी सौगात

Agra news: Foundation stone laid for a government college in Sidhavali-Bateshwar, a major gift of higher education for the Bah assembly constituency of Agra.

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 24 Nov, 2025 09:26 AM

1435.42 लाख रुपये की लागत से बनेगा बहुमंजिला शिक्षण परिसर


AGRA NEWS : सिधावली-बटेश्वर में राजकीय महाविद्यालय की नींव, आगरा के बाह विधानसभा क्षेत्र को मिली उच्च शिक्षा की बड़ी सौगात

आगरा, (आईपीएन)। योगी  सरकार द्वारा उच्च शिक्षा के प्रसार एवं सुदृढ़ीकरण की दिशा में आगरा के बाह विधानसभा क्षेत्र को महत्वपूर्ण उपलब्धि प्रदान करते हुए सिधावली-बटेश्वर में राजकीय महाविद्यालय की स्थापना का शुभारंभ किया गया। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय एवं स्थानीय विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने वैदिक परंपरा के अनुरूप भूमि पूजन कर महाविद्यालय की नींव रखी।

AGRA NEWS : सिधावली-बटेश्वर में राजकीय महाविद्यालय की नींव, आगरा के बाह विधानसभा क्षेत्र को मिली उच्च शिक्षा की बड़ी सौगात

इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की उच्च शिक्षा प्रणाली नए आयाम स्थापित कर रही है। राज्य में शिक्षा का स्तर तेजी से सुधर रहा है और प्रत्येक युवा को नकलमुक्त, रोजगारपरक, सुलभ एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने उच्च शिक्षा को गाँव-गाँव तक पहुंचाने का संकल्प लिया है। पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मभूमि के निकट यह महाविद्यालय युवाओं के सपनों को साकार करने का माध्यम बनेगा। ग्रामीण प्रतिभाओं को अब उत्कृष्ट शिक्षा उनके ही क्षेत्र में उपलब्ध होगी।

AGRA NEWS : सिधावली-बटेश्वर में राजकीय महाविद्यालय की नींव, आगरा के बाह विधानसभा क्षेत्र को मिली उच्च शिक्षा की बड़ी सौगात

इस बहुमंजिला राजकीय महाविद्यालय के निर्माण पर 1435.42 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे। इसके स्थापित होने से बाह एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों विद्यार्थियों को अब उच्च शिक्षा हेतु दूर आगरा या अन्य जनपदों का रुख नहीं करना पड़ेगा।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.