ग्वालियर में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार करने को बढ़ेगी खेल सुविधाएं, कलेक्टर ने प्रस्ताव बनाने के दिए निर्देश
Gwalior to increase sports facilities to prepare national and international players, Collector gives instructions to prepare proposal
IPN Live
Lucknow, 9 Jan, 2026 12:16 AMग्वालियर, (आईपीएन)। ग्वालियर से राष्ट्रीय एवं अंतरर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार हो सकें इसके लिए कलेक्टर रुचिका चौहान ने खेल की सुविधाओं को बढ़ाने के निर्देश नगर निगम को दिए हैं। यह निर्देश कलेक्टर रूचिका चौहान ने गत रात्रि एकलव्य खेल परिसर स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स का अवलोकन करते हुए दिए। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय मौजूद थे। अवलोकन में कलेक्टर रुचिका चौहान ने निर्देश दिए कि ग्वालियर में बेहतर खिलाड़ी तैयार हो सकें इसके लिए जिन सुविधाओं की अवश्यकता हो उनके प्रस्ताव बनाकर तैयार करें। इन प्रस्ताव को केंद्र एवं प्रदेश सरकार को भेजा जाएंगा ताकि वहां से खेल को प्रोत्साहित करने वाले योजनाओं से ग्वालियर में बेहतर संसाधन तैयार किए जा सकें।
शहर में खेल सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण एवं खिलाडियों को बेहतर आधारभूत ढांचा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने नगर निगम द्वारा संचालित स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने उपलब्ध खेल सुविधाओं, मैदानों, प्रशिक्षण व्यवस्थाओं तथा आवश्यक सुधार कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। कलेक्टर रुचिका चौहान ने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर में खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए ठोस और व्यावहारिक प्रस्ताव तैयार किए जाएं। उन्होंने कहा कि ग्वालियर के युवाओं और उभरते खिलाडियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता है तो उन्हें आधुनिक एवं समुचित खेल संसाधन उपलब्ध कराने की।
कलेक्टर ने नगर निगम को निर्देशित किया कि शहर में नए स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के निर्माण, बैडमिंटन कोर्ट, स्विमिंग पूल, इंडोर एवं आउटडोर खेल सुविधाओं के विकास तथा विभिन्न खेल विधाओं के विस्तार के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए। इस कार्ययोजना में खेल परिसरों का उन्नयन, नई सुविधाओं की स्थापना, प्रशिक्षण एवं कोचिंग व्यवस्था, तथा दीर्घकालीन रखरखाव की रूपरेखा को भी शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि तैयार किए गए प्रस्तावों को मध्य प्रदेश शासन एवं भारत सरकार को भेजा जाएगा, ताकि राज्य एवं केंद्र की खेल प्रोत्साहन योजनाओं के तहत आवश्यक संसाधन की पूर्ति की जा सकें। उन्होंने कहाकि खेल न केवल शारीरिक एवं मानसिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि युवाओं को अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व के गुण भी सिखाते हैं। अवलोकन के अवसर पर नगर निगम के वरिष्ठ आधकारी एवं खेल विभाग से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने कलेक्टर रुचिका चौहान को बताया कि निगम के माध्यम से खेलों के प्रोत्साहन के लिये कई आयोजन किए जाते हैं। इसके साथ ही स्विमिंग पूल एवं अन्य खेलों की सुविधायें भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। निगम के सहयोग से अन्य सुविधाओं के लिये प्रस्ताव तैयार किए जायेंगे।

No Previous Comments found.