जीवन शैली बदलने से आ रहा है हार्ट अटैक: डा.परनीश

Heart attack is coming due to change in lifestyle: Dr. Parneesh

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 19 May, 2022 08:08 PM
जीवन शैली बदलने से आ रहा है हार्ट अटैक: डा.परनीश

हापुड़-19 मई (IPN)

मैक्स सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल,पटपडग़ंज,नई दिल्ली के निदेशक इंटरवेंशनल

कार्डियालॉजी डा.परनीश अरोड़ा ने कहा कि हापुड़ में दिल्ली रोड स्थित

आरोग्यम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट के साथ भागीदारी

से वहां दिल की बिमारियों के लिए अपनी विशेष ओपीडी सेवाएं शुरू की। ओपीडी

सेवाएं शुरू होने से लोगों को सर्वश्रेष्ठ इलाज व परामर्श पाने के लिए अब

दूसरे शहर नहीं जाना पड़ेगा।

             गुरुवार को डा.परनीश अरोड़ा पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि यह ओपीडी आरोग्यम सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च

इंस्टीट्यूट,आनंद विहार,सबली रोड, हापुड़ में संचालित होगी। जो प्रत्येक

महीने के पहले और तीसरे गुरुवार को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक मरीजों को

सेवाएं देगी। इससे मरीज हृदय संबंधी बीमारियों के बारे में जानकारी मिल

सकेगी।

      ओपीडी का उद्घाटन मैक्स हॉस्पिटल पटपडग़ंज के डॉ परनीश अरोड़ा

(निदेशक- इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी) ने किया।

     डॉ परनीश अरोड़ा ने बताया कि हाल के वर्षों में विभिन्न प्रकार के

कार्डियोवैस्कुलर रोगों (सीवीडी) से पीडि़त कई मरीजों को इंटरवेंशनल

कार्डियोलॉजी के जरिये उपचार कराने से बड़ा फायदा हुआ और उनकी मृत्यु की

संभावना भी खत्म हो गई। इस तरह की चिकित्सा पद्धतियां न सिर्फ मरीज को

प्रभावी तरीके से इलाज में मदद करती हैं, बल्कि उनके जीवन की गुणवत्ता

में भी सुधार आता है।

        उन्होंने कहा कि जटिल प्रक्रियाओं के लिए उनके पास उपलब्ध तकनीकी

विशेषज्ञता के कारण,उपचार की सफलता दर 90 प्रतिशत से भी अधिक होती है।

बड़े और मंझोले शहरों में जन्मजात हृदय दोष, वाल्व की समस्या और हृदय की

धमनियों की रुकावट जैसी हृदय संबंधी विभिन्न बीमारियों, जीवनशैली संबंधी

बीमारियों और वायरल संक्रमण से पीडि़त रोगियों की संख्या में वृद्धि हुई

है। यह भ्रांति है कि दिल की बीमारियां और हार्ट फेल्योर सिर्फ वृद्ध

लोगों को ही प्रभावित करते हैं और ये समस्याएं मेट्रो शहरों तक ही सीमित

हैं।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.