दुबई में आयोजित गल्फ फूड एक्सपो 23 में शामिल हुई उ.प्र. सरकार
UP participated in Gulf Food Expo 23 organized in Dubai. Government
IPN Live
Lucknow, 20 Feb, 2023 05:32 PMलखनऊ, 20 फरवरी 2023 (आईपीएन)। उत्तर प्रदेश सरकार ने 20 फरवरी से 24 फरवरी तक दुबई में आयोजित गल्फ फूड एक्सपो 23 में आज भाग लिया। यह एक्सपो एक ऐसा कार्यक्रम है जहां दुनिया के हर कोने से चुने गए बेजोड़ एफ एंड बी उत्पाद शोकेस से स्रोत के लिए दुनिया सालाना इकट्ठा होती है।
दिनेश प्रताप सिंह राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार- बागवानी, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार और कृषि निर्यात), उत्तर प्रदेश सरकार ने इस कार्यक्रम में लगी उत्तर प्रदेश सरकार की पवेलियन का उद्घाटन किया। इस मौके पर निदेशक उद्यान डॉ. आर.के तोमर भी मौजूद रहे।
सरकार ने उत्पाद प्रदर्शित करने के लिए उत्तर प्रदेश के पांच निर्यातकों को भी नामित किया है। अमरोहा के नदीम सिद्दीकी, लखनऊ के राजीव श्रीवास्तव, आजमगढ़ के सुनील कुमार राय, बाराबंकी के विनय शुक्ला और कुंडा के मिर्जा अकरम बेग उत्तर प्रदेश के निर्यातकों का प्रतिदित्व किया।
यह पहल राज्य से ताजे फलों और सब्जियों के साथ-साथ प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए की गई प्रथम पहल है।
No Previous Comments found.