AKTU में संडे ऑन साइकिल : अधिकारियों, शिक्षकों और छोटे बच्चों ने चलाई साइकिल

Sunday on cycle in AKTU: Officials, teachers and small children rode cycles

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 31 Aug, 2025 08:23 PM

लखनऊ, (आईपीएन)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में  दीक्षोत्सव कार्यक्रम में रविवार को संडे ऑन साइकिल, के तहत अधिकारियों, शिक्षकों और छोटे बच्चों ने परिसर में साइकिल चलाई। कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे के मार्गदर्शन एवं डीन छात्र कल्याण प्रो ओपी सिंह के निर्देशन में साइकिल चलाई गई। पर्यावरण का संदेश देते हुए साइकिल यात्रा में छोटे बच्चों ने उत्साह से भाग लिया।

जनसंपर्क अधिकारी डॉ पवन कुमार त्रिपाठी के मुताबिक यात्रा में एसोसिएट डीन इनोवेशन डॉ अनुज कुमार शर्मा, सहायक कुलसचिव रंजीत सिंह, सहायक कुलसचिव सौरव सिंह, सहायक कुलसचिव शिवम गुप्ता, डॉ जयवीर सिंह, वेदानशी शर्मा, सौम्या सिंह, समृद्धि मिशिका, विवान, वृषांक, शौर्य प्रियांश आदि बच्चों ने साइकिल चलाई।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.