लखनऊ विश्वविद्यालय :: प्रोफेसर पवन अग्रवाल ने संभाला हिंदी विभाग के अध्यक्ष का पद
Lucknow University :: Professor Pawan Agarwal took over the post of Chairman of Hindi Department

IPN Live
Lucknow, 1 Apr, 2025 02:13 AMलखनऊ, (आईपीएन)। हिंदी तथा आधुनिक भारतीय भाषा विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रो. रश्मि कुमार के कार्यकाल पूर्ण होने पर वरिष्ठता क्रम में प्रोफेसर पवन अग्रवाल ने आज कार्यभार ग्रहण किया। प्रो. अग्रवाल का कार्यकाल 3 वर्ष का होगा।
इस अवसर पर हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. सूर्यप्रसाद दीक्षित, प्रो.कैलाश देवी सिंह, प्रो. प्रेमसुमन शर्मा, प्रो.प्रेमशंकर तिवारी, प्रो.योगेंद्र प्रताप सिंह के साथ विभागीय शिक्षकों के अतिरिक्त विभिन्न जनपदों के हिंदी शिक्षक एवं हिंदी विषय के शोधार्थी उपस्थित रहे। लखनऊ विश्वविद्यालय एच आर डी सी के निदेशक प्रो. कमल कुमार, एडिशनल प्रॉक्टर ओ.पी.शुक्ल, विश्वविद्यालय प्रवक्ता प्रो.दुर्गेश श्रीवास्तव, लूटा अध्यक्ष प्रो.आर. बी.सिंह, महामंत्री डॉ.अनित्य गौरव के साथ कई विभागों के शिक्षकाें ने उपस्थित होकर बधाई दी। हिंदी तथा अन्य विभागों के पूर्व शोध छात्रों ने उपस्थित होकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और विश्वास व्यक्त किया कि प्रो.अग्रवाल के कार्यकाल में हिंदी विभाग अपने उत्कर्ष पर पहुंचेगा। इस अवसर पर लुऑक्टा के अध्यक्ष प्रो. मनोज पांडे और महामंत्री प्रो. अंशु केडिया ने बधाई प्रदान की।
No Previous Comments found.