भातखंडे में अंतर्राष्ट्रीय तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस का हुआ समापन, शोधार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित

International three-day conference concludes at Bhatkhande; certificates distributed to researchers

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 21 Sep, 2025 03:25 PM
भातखंडे में अंतर्राष्ट्रीय तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस का हुआ समापन, शोधार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित

लखनऊ, (आईपीएन)। भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस का समापन बीती देर शाम हो गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. सृष्टि धवन ने सभी शोधार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।

इस अवसर पर उत्कृष्ट शोध पत्रों के लिए नाद नर्तन एक्सीलेंट रिसर्च पेपर अवॉर्ड 2024 प्रदान किए गए। चांदनी सक्सेना, मोनिका सोईबम चानू, डॉ. हीना फातिमा, प्रियंका दीक्षित, विशाल लौट, अंजलि गिरधर, गंगा प्रिय, शोभिता देवी, जे. सी.आर कुमारा और डॉ. राकेश सिंह को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

इसके अलावा, नाद नर्तन की ओर से यंगेस्ट रिसर्चर अवॉर्ड 2024 रितु एन राज को प्रदान किया गया। आउटस्टैंडिंग म्यूजिक हिस्ट्री पेपर अवॉर्ड 2024 डॉ. स्कंद मंजुल और डॉ. चित्र शंकर को प्रदान किया गया।

कॉन्फ्रेंस के बाद 4जी नाद नर्तन फेस्टिवल ऑफ डांस एंड म्यूजिक का आयोजन किया गया, जिसमें भारत के विभिन्न हिस्सों से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियाँ दीं। यह आयोजन भारतीय संगीत और नृत्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है, जो कलाकारों और शोधार्थियों को अपनी प्रतिभा और अनुसंधान को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.