हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने पर ही AKTU परिसर में मिलेगा प्रवेश

Entry into AKTU campus will be available only after wearing helmet and seat belt.

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 1 Mar, 2025 09:53 PM
हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने पर ही AKTU परिसर में मिलेगा प्रवेश

लखनऊ, (आईपीएन)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय परिसर सहित संबद्ध संस्थान ऑन में अब बिना हेलमेट और सीट बेल्ट लगाए प्रवेश वर्जित कर दिया गया है.

कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे के निर्देश पर शासन की मंसा अनुसार सड़क सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. परिसर में दो पहिया वाहन चालक को हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालक को सीट बेल्ट लगाने पर ही प्रवेश दिया जाएगा.

शनिवार को इस बाबत कुल सचिव प्रोफेसर राजीव कुमार की ओर से सभी संस्थाओं को पत्र जारी कर दिया गया है.

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.