केजीबीवी और परिषदीय विद्यालयों में होंगे वार्षिकोत्सव-खेल उत्सव, ₹19.80 करोड़ जारी

Annual function-sports festival to be held in KGBV and council schools, ₹19.80 crore released

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 9 Jan, 2026 01:14 AM
केजीबीवी और परिषदीय विद्यालयों में होंगे वार्षिकोत्सव-खेल उत्सव, ₹19.80 करोड़ जारी
 *- एक लाख 32 हजार से अधिक परिषदीय एवं 746 केजीबीवी में वार्षिकोत्सव एवं खेल उत्सव का होगा आयोजन*

*- जनवरी के अंत तक वार्षिकोत्सव एवं खेल उत्सव पूरा करने के निर्देश*

*- बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम भावना का होगा विकास*

*- नामांकन, उपस्थिति और ठहराव में निरंतर वृद्धि सुनिश्चित करना है लक्ष्य: संदीप सिंह*

*- परिषदीय विद्यालयों को समुदाय के सक्रिय केंद्र के रूप में विकसित करना है उद्देश्य* 

लखनऊ, (आईपीएन)। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के निर्देशन और नेतृत्व में प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा को पुस्तकों की सीमाओं से आगे ले जाकर संस्कार, संस्कृति, खेल और सामुदायिक सहभागिता से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। विद्यालय प्रबंध समिति (SMC) के सहयोग से जनवरी के अंत तक प्रदेश के 01 लाख 32 हजार से अधिक परिषदीय एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में वार्षिकोत्सव एवं खेल उत्सव का आयोजन किया जाएगा।

बता दें कि इसमें एक लाख 31 हजार से अधिक परिषदीय विद्यालय तथा 746 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शामिल हैं। ऐसे में यह कार्यक्रम राज्य के अब तक के सबसे बड़े शैक्षिक-सांस्कृतिक अभियानों में शामिल हो गया है। इतना ही नहीं, इस पहल को परिषदीय विद्यालयों को समुदाय के सक्रिय केंद्र के रूप में विकसित करने, बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम भावना का विकास करने तथा नामांकन, उपस्थिति और ठहराव में निरंतर वृद्धि सुनिश्चित करने की दिशा में एक प्रभावी और दूरदर्शी कदम मानी जा रही है। ज्ञातव्य हो कि पीएम श्री विद्यालयों में पूर्व में ही इन आयोजनों के लिए निर्देश दिये जा चुके हैं।

बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह का कहना है कि शिक्षा को संस्कार, संस्कृति और खेल से जोड़कर हम बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ नामांकन और उपस्थिति को भी सुदृढ़ कर रहे हैं।

*इन प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन*

वार्षिकोत्सव के दौरान विद्यार्थियों की रचनात्मक, सांस्कृतिक और बौद्धिक प्रतिभा को मंच देने के लिए नाटक, कहानी लेखन, भाषण, वाद-विवाद, चित्रकला, रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। 

*नियमित उपस्थिति व आउट ऑफ स्कूल बच्चों को पुनः मुख्यधारा से जोड़ना है मुख्य विषय*

शिक्षा का महत्व, नियमित उपस्थिति तथा आउट ऑफ स्कूल बच्चों को पुनः मुख्यधारा से जोड़ना इन कार्यक्रमों के प्रमुख विषय होंगे। साथ ही उच्च प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा ‘लर्निंग बाय डूइंग’ के अंतर्गत तैयार शैक्षिक सामग्री की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

*इन प्रतियोगिताओं का होगा अयोजन*

खेल उत्सव के अंतर्गत कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों के लिए 50 व 100 मीटर, तथा कक्षा 5 से 8 तक के बच्चों के लिए 100 व 200 मीटर दौड़ आयोजित की जाएगी। सभी आयु वर्ग के बच्चों के लिए 4×100 मीटर रिले रेस भी होगी। जहां संभव होगा, वहां अभिभावकों की दौड़ या रिले रेस आयोजित कर उनकी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

*उत्कृष्ट प्रतिभागी होंगे पुरस्कृत*

सांस्कृतिक एवं खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रत्येक कक्षा में सर्वाधिक उपस्थिति वाले बच्चों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।

*समुदाय को सहाभागी की चलेगी मुहिम*

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रत्येक छात्र के अभिभावक को व्यक्तिगत आमंत्रण दिया जाएगा। ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि, पूर्व छात्र एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की सहभागिता से विद्यालय और समाज के बीच संवाद व विश्वास को और मजबूत किया जाएगा। 

महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी का कहना है कि वार्षिकोत्सव और खेल उत्सव बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम भावना विकसित करने के साथ परिषदीय विद्यालयों को सामुदायिक विश्वास का केंद्र बनाएंगे।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.