अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर AKTU ने सूर्य नमस्कार का बनाया रिकॉर्ड
AKTU made a record of Surya Namaskar on International Yoga Day

IPN Live
Lucknow, 22 Jun, 2025 01:31 AMलखनऊ, (आईपीएन)। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस मौके पर कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय एवं इससे संबद्ध साढे सात सौ से अधिक संस्थानों में सभी शिक्षकों अधिकारियों कर्मचारियों और छात्रों ने सूर्य नमस्कार कर रिकॉर्ड बनाया.
परिसर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी बहुउदे्श्यीय सभागार में प्रातः आठ बजे से माननीय कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय की निर्देशन में योग प्रशिक्षक अंशु श्रीवास्तव ने सभी को सूर्य नमस्कार कराया. इसका यूट्यूब के माध्यम से संबद्ध संस्थाओं में प्रसारण भी किया गया. इस दौरान विभिन्न आसन एवं प्राणायाम कराया गया। शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन, शवासन सहित अन्य आसन कराये गये। इसके अलावा मन को शंात रखने के लिए कपालभांति, अनुलोम-विलोम आदि प्राणायाम का अभ्यास सभी ने किया।
इस दौरान प्रतिकुलपति प्रोफेसर राजीव कुमार, कुलसचिव रीना सिंह, वित्त अधिकारी केशव सिंह, आ ई टी के निदेशक प्रोफेसर विनीत कंसल, कैस के निदेशक प्रोफेसर वीरेंद्र पाठक, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर ओ पी सिंह योग शिक्षक तेज सिंह सहित अन्य अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी और छात्रों ने हिस्सा लिया।,
इस दौरान कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे ने योग पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया. फार्मेसी विभाग की ओर से रोग निवारण में योग शोध एवं निष्कर्ष का भी विमोचन किया गया।
No Previous Comments found.