AKTU : क्रिप्टोग्राफी तकनीकी डाटा को रखती है सुरक्षित
AKTU: Cryptography technology keeps data safe

IPN Live
Lucknow, 19 Mar, 2025 07:29 PMलखनऊ, (आईपीएन)। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के इनोवेशन हब द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के सूचना सुरक्षा शिक्षा और जागरूकता (ISEA) प्रोग्राम द्वारा स्पान्सर्ड तीन दिवसीय क्रिप्टोग्राफी बूटकैम्पः क्रिप्टोग्राफी अनलॉक्ड विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन बुधवार को क्रिप्टोग्राफी के डोमेन और नई तकनीकी पर प्रशिक्षण दिया गया।
कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय के निर्देशन में आयोजित प्रशिक्षण के पहले सत्र में क्रिप्टोग्राफी सेक्योर नेटवर्क, साइबर सिक्योरिटी प्रोटोकॉल्स के बारे में बताया गया। साथ ही इसके प्रैक्टिकल को भी किया गया। जबकि दूसरे सत्र में ब्लॉकचेन, स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट एंड डिजिटल आइडेंटिटी पर विशेषज्ञों ने जानकारी दी। इसी तरह तीसरे तकनीकी सत्र में पोस्ट क्वॉन्टम क्रिप्टोग्राफी और भविष्य की चुनौतियों पर प्रकाश डाला गया। इसके अलावा एआई आधारित हमले और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी गयी। इस दौरान ऐसी ही तकनीकी पर छात्रों से प्रैक्टिकल भी कराया गया। डीन इनोवेशन प्रो0 बीएन मिश्रा के मार्गदर्शन और इस प्रोजेक्ट के चीफ इंवेस्टिगेटर एवं एसो0 डीन डॉ0 अनुज कुमार शर्मा के नेतृत्व में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। प्रशिक्षण अभित और विनय गुप्ता ने दिया।
इस मौके पर कार्यक्रम के को-इंवेस्टिगेटर डा0 उपेन्द्र कुमार, इनोवेशन हब के हेड महीप सिंह, मैनेजर वंदना शर्मा सहित छात्र मौजूद रहे।
No Previous Comments found.