AKTU : कश्मीरी माइग्रेंट और एनआरआई की हुई काउंसलिंग
AKTU: Counseling of Kashmiri migrants and NRIs done

IPN Live
Lucknow, 29 Jul, 2025 02:38 AMलखनऊ, (आईपीएन)। डाॅ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में सोमवार को बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए कश्मीरी माइग्रेंट एवं एनआरआई अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। काउंसलिंग प्रक्रिया सुबह दस बजे से प्रारंभ की गयी। इस दौरान प्रमाणपत्रों की जांच के बाद रैंक के अनुसार सीट आवंटन किया गया। एनआरआई में तीन छात्रों ने काउंसलिंग के जरिए आई ई टी में प्रवेश हुए. पिछले पांच साल में एन आर आई का आई ई टी में सर्वाधिक प्रवेश इस बार हुआ है. वहीं कश्मीरी माइग्रेंट में 12 छात्र काउंसलिंग कराकर प्रवेश लिया। सीट आवंटन के बाद सभी अभ्यर्थियों को काॅलेज में जाकर फिजिकल रिपोर्टिंग करनी होगी।
कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय के निर्देशन में हुई काउंसलिंग प्रक्रिया का समन्वय प्रो0 ओपी सिंह ने किया। इस दौरान प्रो0 एसपी शुक्ला, प्रो0 धनंजय सिंह, डाॅ0 प्रदीप कुमार, अभिषेक नागर, डाॅ0 आयुष श्रीवास्तव ने सहयोग प्रदान किया।
No Previous Comments found.