AKTU में नैक मूल्यांकन के लिए 17 को आयेगी टीम, तैयारियां पूरी
The team will come to AKTU on 17th for NAAC evaluation, preparations are complete

IPN Live
Lucknow, 17 Jun, 2025 01:29 AMलखनऊ, (आईपीएन)। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में पहली बार होने वाले नैक मूल्यांकन के लिए मंगलवार को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद की पीयर टीम आयेगी। इसे लेकर विश्वविद्यालय ने तैयारियां पूरी कर ली है। नैक पीयर टीम तीन दिन रहकर विभिन्न विभागों, कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, बुनियादी ढांचे की जांच, फैकल्टी और प्रशासनिक साक्षात्कार और दस्तावेजों की समीक्षा करेगी। इस दौरान माननीय कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय प्रस्तुतिकरण देंगे। इस क्रम में इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल की निदेशक और विभागाध्यक्ष अपना प्रस्तुतिकरण देंगे।
एकेटीयू में औषधि एवं योग वाटिका का हुआ उद्घाटन
डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय परिसर में सोमवार को कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय एवं सरोज पाण्डेय ने अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर औषधि एवं योग वाटिका का उद्घाटन किया। औषधि वाटिका में जहां विभिन्न प्रकार के औषधि गुणों वाले पौधे हैं वहीं योग वाटिका में सूर्य नमस्कार के विभिन्न चरण और सूर्य के 12 मंत्र लगाये गये हैं।
इस दौरान परिसर में स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया। शिविर का उद्घाटन कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय ने किया। शिविर में विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों, शिक्षकों कर्मचारियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराया। मेदांता की मेडिकल टीम ने जांच कर जरूरी सुझाव दिये।
इस दौरान प्रतिकुलपति प्रो0 राजीव कुमार, कुलसचिव रीना सिंह, वित्त अधिकारी केशव सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 ओपी सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
No Previous Comments found.