भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह का किया भ्रमण
Students of Bhatkhande University of Culture visited the Government Child Protection Home.
IPN Live
Lucknow, 23 Sep, 2025 08:35 PMलखनऊ, (आईपीएन)। भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह का भ्रमण, शिक्षक एवं विद्यार्थियों के बीच खेल प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रदर्शनी का हुआ आयोजन -
भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ में राजभवन उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के 15 छात्र-छात्राओं ने अतिथि शिक्षक मोहित कपूर के मार्गदर्शन में राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह, बाल अधिकारिता, मोहन रोड, लखनऊ का भ्रमण किया। विद्यार्थियों ने बाल गृह की व्यवस्थाओं का निकट से अवलोकन किया तथा वहाँ रह रहे किशोरों की जीवन परिस्थितियों एवं समस्याओं को समझा। छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर बाल संप्रेक्षण गृह की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया एवं वहां रह रहे किशोरों की समस्याओं को समझने का प्रयास किया।
विश्वविद्यालय परिसर में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शिक्षक एवं विद्यार्थियों के बीच लूडो, शतरंज एवं कैरम प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 70 छात्र-छात्राओं तथा 12 शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा एवं खेल भावना का परिचय दिया।
इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय में राज्य संग्रहालय, संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा ‘कला में मातृशक्ति’ विषय पर छायाचित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसे छात्रों एवं शिक्षकों ने अत्यंत सराहनीय एवं प्रेरणादायक बताया।
भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ की कुलपति प्रो0 मांडवी सिंह ने बताया कि राजभवन उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें खेल, प्रदर्शनी एवं बाल संप्रेक्षण गृह में छात्र छात्राओं का भ्रमण का कार्यक्रम किया गया । उन्होंने बताया ऐसे आयोजनों का यह अनुभव विद्यार्थियों के लिए न केवल संवेदनात्मक रूप से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति भी उनकी समझ को गहराई प्रदान करने वाला रहा।
विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ0 सृष्टि धवन ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के दौरान लगातार सामाजिक एवं सेवा-उन्मुख गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय सदैव सामाजिक जिम्मेदारी और सामुदायिक सेवा के प्रति प्रतिबद्ध रहा है तथा इस अवसर ने विश्वविद्यालय के संकल्प को और अधिक सुदृढ़ किया है।

No Previous Comments found.