AKTU के 23वें दीक्षांत समारोह की पूर्वाभ्यास में परखी गयी तैयारी, मिलेगा मेहनत का फल, मेधावियों के गले में चमकेगा मेडल
Preparations were tested in the rehearsal of the 23rd convocation of AKTU, hard work will be rewarded, medals will shine around the necks of the meritorious students

IPN Live
Lucknow, 8 Sep, 2025 07:37 PMलखनऊ, (आईपीएन)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के 23वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां सोमवार को पूर्वाभ्यास के जरिये परखी गयी।
कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय के निर्देशन में समारोह स्थल पं0 अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान शैक्षणिक शोभा यात्रा निकाली गयी तो मेधावियों के बैठने के स्थान और मेडल के क्रम को तय किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत विश्वविद्यालय के कुलगीत से होगी। पूर्वाभ्यास के दौरान शैक्षणिक शोभायात्रा में राज्यपाल एवं कुलाधिपति की भूमिका में वित्त एवं लेखा अधिकारी यामिनी जैन शामिल हुईं। जबकि मुख्य अतिथि शामिल हो रहे अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की भूमिका में प्रति कुलपति प्रोफेसर राजीव कुमार शामिल हुए।
इस दौरान कार्यवाहक कुलसचिव एवं वित्त अधिकारी केशव सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रोफ़ेसर दीपक नगरिया सहित अन्य अधिकारी शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
No Previous Comments found.