यूपी एसटीएफ को मिली सफलता : बिटुमिन अपश्रित पेट्रोलियम पदार्थ की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का खुलासा, छह गिरफ्तार, सरगना सहित चार फरार
UP STF achieves success: Bitumen unrefined petroleum product black marketing gang busted, six arrested, four including the kingpin absconding
IPN Live
Lucknow, 20 Dec, 2025 10:29 PMचार टैंकर, 64 टन तारकोल, कई ड्रम, 280 बोरी पाउडर व 18160 रुपए की नकदी बरामद
लखनऊ, (आईपीएन)। यूपी एसटीएफ ने कासगंज सहित कई जिलों में बिटुमिन अपश्रित पेट्रोलियम पदार्थ की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह आरोपियों को कासगंज जिले से गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ टीम ने इनकी निशानदेही पर तारकोल लदा चार टैंकर 280 बोरी पाउडर, लोहे कंटेनर व 18160 रुपए की नकदी बरामद किया है।
एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के मुताबिक उन्हें कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि एक गिरोह है जो बिटुमिन अपश्रित पेट्रोलियम पदार्थ की कालाबाजारी बड़े पैमाने पर कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस सूचना पर उनकी गर्दन दबोचने के लिए एसटीएफ के उपनिरीक्षक विनोद सिंह के टीम को लगाया गया था। अफसरों का निर्देश मिलते ही उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह टीम के साथ गिरोह का पता लगाने में जुट गए और जगह-जगह गोरखधंधा करने वाले लोगों की गर्दन तक पहुंचने के जाल बिछा दिया। एसटीएफ टीम खोजबीन कर रही थी कि शनिवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक कुछ लोग कासगंज जिले के ढोलना थाना क्षेत्र स्थित अयइया गांव के पास चार टैंकर खड़े हैं, जिसमें अवैध बिटुमिन अपश्रित पेट्रोलियम पदार्थ भरकर कालाबाजारी करने जा रहे हैं। इस सूचना पर एसटीएफ टीम मौके पर पहुंची और घेरेबंदी कर मौके से छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह के मुताबिक पकड़े गए सभी आरोपियों ने अपना नाम जनपद मथुरा निवासी चन्द्र पाल, मथुरा निवासी विक्रम, मथुरा निवासी जिग्नेश, अलीगढ़ निवासी उमेश, नगला फिरोजाबाद निवासी अविनाश कुमार व कासगंज निवासी महिपाल बताया। एसटीएफ के उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह के मुताबिक पकड़े गए सभी आरोपियों ने बताया कि इनके द्वारा अपश्रित पेट्रोलियम पदार्थ की कालाबाजारी फरार फैक्ट्री मालिक प्रदीप उर्फ राणा के इशारे पर करते हैं। बताया जा रहा है कि इनका एक संगठित गिरोह है जो काफी दिनों से इस गोरखधंधे में लिप्त हैं। एसटीएफ के मुताबिक इस गिरोह से जुड़े मथुरा निवासी प्रदीप उर्फ राणा, मथुरा निवासी धीरेन्द्र जाट, चमरौली अलीगढ़ निवासी कमल सिंह यादव व मथुरा निवासी रोहित सिंह फरार हो गए, जिनकी गर्दन दबोचने के लिए उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

No Previous Comments found.