नितेश मौत कांड: आखिरकार एडिशनल एसपी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज
Nitesh death case: Finally a murder report filed against Additional SP

IPN Live
Lucknow, 5 Aug, 2025 04:22 PMअब उनकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं, पुलिस लाइन में हुई घटना का मामला
लखनऊ, (आईपीएन)। जिस पुलिस अधिकारी को मातहत सैल्यूट करने में पीछे नहीं रहते थे अब उन्हीं के हाथों एडिशनल एसपी मुकेश प्रताप सिंह के खिलाफ पत्नी नितेश सिंह की खुदकुशी किए जाने के मामले में हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में मृतका के भाई प्रमोद कुमार की तहरीर पर एडिशनल एसपी ही नहीं उनके माता-पिता व बहन का नाम भी मुकदमे में शामिल है। बता दें कि नितेश की मौत के मामले में घरवालों ने एडिशनल एसपी पर उसे तरह-तरह की यातनाएं देकर मार डालने का आरोप लगाया है।
महानगर पुलिस ने अपने अफसर मुकेश प्रताप सिंह के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन उनकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है।
बताया जा रहा है कि जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस बहुत ही असमंजस में है कि आखिर किस तरह उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जाए। यह सवाल फिलहाल पुलिस को बेचैन कर रहा है।
सनद रहे कि बीती 30 जुलाई 2025 को पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास में एडिशनल एसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश सिंह का शव फांसी के फंदे से लटका मिला था। इस मामले में जनपद फिरोजाबाद निवासी मृतका के भाई प्रमोद कुमार सिंह ने महानगर कोतवाली में तहरीर देकर एडिशनल एसपी के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी बहन नितेश सिंह शादी 30 नवंबर वर्ष 2012 में जनपद इटावा निवासी मुकेश प्रताप सिंह से हुई थी।
बताया जा रहा है कि नितेश के तीन बच्चे हैं। प्रमोद का आरोप है कि शादी के बाद कुछ दिनों तक ठीक-ठाक रहा, लेकिन कुछ दिन गुजरने के बाद मुकेश नितेश को तरह-तरह की यातनाएं देकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिए थे।
पुलिस को दी गई तहरीर में प्रमोद का आरोप है कि मुकेश प्रताप सिंह का एक अजनबी महिला से अवैध संबंध है जिसे लेकर वह खुद की पत्नी नितेश को मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करते थे। फिलहाल प्रमोद कुमार की तहरीर पर महानगर पुलिस ने हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
No Previous Comments found.