संदिग्ध हालात में मां-बेटे की मौत, कमरे में दोनों के मिले शव
Mother and son die under suspicious circumstances, bodies of both found in the room

IPN Live
Lucknow, 25 Aug, 2025 12:04 PMलखनऊ, (आईपीएन)। गाजीपुर कोतवाली क्षेत्र के रवीन्द्र पल्ली में रहने वाले 65 वर्षीय असीम चक्रवर्ती और उनकी 90 वर्षीय मां बेला चक्रवर्ती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। रविवार को मां-बेटे का शव कमरे में पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। आसपास के लोग किसी अनहोनी होने की आंशका जता रहे हैं, जबकि मौके पर पहुंची पुलिस अधिक शराब का सेवन करने से मौत होने की बात कह रही है। पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद घर में किसी बाहरी के आने की आंशका नकार दी है। हालांकि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।, पुलिस फिलहाल इसे अधिक शराब पीने से मौत होने की बात मानकर छानबीन कर रही है। खोजी कुत्ता और फोरेंसिक टीम की मदद लेने के अलावा आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
एडीसीपी पूर्वी पंकज सिंह के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा कि मां-बेटे की मौत कैसे हुई है। पुलिस ने मामले की छानबीन कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पूरे घटनाक्रम पर एक नजर
दिल दहलाने वाला यह मामला गाजीपुर कोतवाली क्षेत्र के रवीन्द्र पल्ली का है। यहां रहने वाले 65 वर्षीय असीम चक्रवर्ती अपनी 90 वर्षीय मां बेला चक्रवर्ती के साथ रहते थे।
रोज की तरह मां-बेटे घर के बाहर नहीं निकले तो पड़ोस में रहने वाले लोगों ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब न मिलने पर इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घर के भीतर दाखिल हुई तो वहां का मंजर देख दंग रह गई। देखा कि मां-बेटे बेड पर मृत पड़े हैं। एडीसीपी पूर्वी पंकज सिंह के मुताबिक घटनास्थल का गहनता से मुआयना किया गया तो कमरे में शराब की कई बोतलें मिली। उन्होंने बताया कि इससे आंशका जताई जा रही है कि अधिक शराब का सेवन करने से मां-बेटे की मौत हुई है।
पुलिस ने डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम को बुलाकर गहनता से छानबीन शुरू की, लेकिन पुलिस को मौके से कोई ऐसा सबूत नहीं मिला।
वहीं आसपास में रहने वाले लोग किसी अनहोनी होने की आंशका जता रहे हैं, जबकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर साफ हो सकेगा कि मौत कैसे हुई है।
अधिक शराब पीने से मौत या फिर कोई और वजह ...
सबके मुंह पर दहशत का ताला
रविन्द्र पल्ली निवासी 65 वर्षीय असीम चक्रवर्ती और उनकी 90 वर्षीय मां बेला चक्रवर्ती की मौत की खबर मिलते ही मानो पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई और देखते ही देखते तमाम लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सब की जुबान पर एक ही चर्चा रही कि आखिर मां-बेटे की मौत कैसे हुई, लेकिन जैसे ही पुलिस आसपास में रहने वाले लोगों से जानकारी एकत्र करने की कोशिश की मानो सबकी जुबान पर दहशत का ताला लग गया।
फोरेंसिक टीम ने की कमरे की छानबीन
फोरेंसिक एक्सपर्ट भी पहुंची और कमरे में छानबीन करने के साथ ही नमूने लेकर जांच के लिए भेजा। एडीसीपी पूर्वी पंकज सिंह ने बताया कि कमरे से भले ही शराब की बोतलें मिली हैं, लेकिन इसके बावजूद इस मामले में कई बिंदुओं पर गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।
No Previous Comments found.