Lucknow : कहानी मंद बुद्धि अबला की: हैवानियत फिर शर्मशार
Lucknow: Story of a mentally challenged woman: Brutality shamed again

IPN Live
Lucknow, 18 Mar, 2025 01:45 AMपुलिस हुई सक्रिय तो एक आरोपी हुआ लंगड़ा
असलहे के साथ गिरफ्तार
गोसाईगंज क्षेत्र में हुई घटना का मामला
लखनऊ, (आईपीएन)। वह मंद बुद्धि है। उसे अपने आप में सुध नहीं रहती। वह अक्सर घर के पास खेला करती है। कभी-कभी वह पास की दुकान पर सामान लेने चली जाती। हमेशा की तरह वह 14 मार्च 2025 दोपहर करीब 12 बजे घर से सामान लेने के लिए पड़ोस की दुकान पर जा रही थी कि इसी दौरान रास्ते में संदीप यादव व उसके अन्य साथियों ने उसे दबोच लिया और सुनसान जगह पर लेजाकर दरिंदों मंद बुद्धि बच्ची के साथ गैंग रेप कर हैवानों ने हैवानियत की हदें पार कर दी। इस मामले में पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में पुलिस की छह टीमें लगाई गई।
पुलिस सक्रिय हुई तो पता चला कि आरोपी कहीं भागने की फिराक में हैं।
बताया जा रहा है कि इसी दौरान पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी संदीप यादव और मायाराम कुबरा जंगल की ओर मोटरसाइकिल से जा रहे हैं।
खबर मिलते ही पुलिस की टीमें कुबरा जंगल पहुंची और आरोपियों को दबोचने के लिए घेराबंदी की तो बेखौफ हैवान संदीप यादव ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग झोंकनी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी संदीप यादव के पैर में गोली । गोली लगते ही पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस को पकड़े गए आरोपियों के पास से अवैध असलहा व कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
No Previous Comments found.