Lucknow News : कठौता झील में डूबकर युवक की मौत, दोस्तों के साथ गया था नहाने
Lucknow News: Young man dies by drowning in Kathuta lake, had gone to bathe with friends

IPN Live
Lucknow, 27 Jun, 2025 08:33 PMलखनऊ, (आईपीएन)। चिनहट क्षेत्र स्थित कठौता झील में दोस्त नहाने गए थे, जिसमें एक युवक की गहराई में जाने से डूबकर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा ने गोताखोरों की मदद शव को झील से बाहर निकलवाया। पुलिस मामले की छानबीन की तो शव की पहचान गोमतीनगर के विवेक खंड निवासी मनीष कुमार शुक्ला पुत्र कृष्ण कुमार शुक्ला के रूप में हुई। साथ में नहाने कौन-कौन मित्र गए थे इसके बारे में पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है। पुलिस पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पूरे घटनाक्रम पर एक नजर
शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छह बजे पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा चिनहट पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक दोस्तों के साथ कठौता झील में नहाने गए, जिससे डूबकर उसकी मौत हो गई है। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक वह आनन-फानन में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से शव को झील से बाहर निकलवाकर अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इंस्पेक्टर चिनहट का कहना है कि युवक की शिनाख्त गोमतीनगर के विवेक खंड निवासी मनीष कुमार शुक्ला के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक मनीष के साथ कौन-कौन उसके दोस्त झील में नहाने गए थे इसके बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
घटना मत्स्य विभाग के तालाब में हुई है न कि कठौता झील में
इस संदर्भ में जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता सचिन सिंह यादव ने स्पष्ट किया है कि मृत युवक की डूबने की घटना मत्स्य विभाग के तालाब में हुई है, न कि जलकल विभाग की देखरेख वाली कठौता झील में।उन्होंने बताया कि संबंधित तालाब में मछली पालन का कार्य किया जाता है और यह तालाब जलकल विभाग के अधीन नहीं आता है।
No Previous Comments found.