Lucknow Crime : माल में ट्रैक्टर चालक की उसी के घर के बरामदे में हत्या

Lucknow Crime: Tractor driver murdered in the verandah of his house in Mal

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 30 Jul, 2025 02:29 PM
Lucknow Crime : माल में ट्रैक्टर चालक की उसी के घर के बरामदे में हत्या

लखनऊ, (आईपीएन)। राजधानी लखनऊ के ग्रामीण इलाकों में हत्या किए जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। दो दिन पहले हुई हत्या का मामला शांत भी नहीं पड़ा था कि माल थाना क्षेत्र स्थित मड़वाना गांव में ट्रैक्टर चालक राजू गौतम ( 50 ) को हत्यारों ने उसी के घर के बरामदे में बेरहमी से कत्ल कर दिया। धारदार हथियार से गर्दन सहित शरीर पर ताबड़तोड़ कई वार किए गए हैं। पुलिस का शक गांव के ही रहने वाले तीन लोगों पर गहरा रहा है। शक के आधार पर पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।

पूरे घटनाक्रम पर एक नजर

माल थाना क्षेत्र स्थित मड़वाना गांव निवासी राजू गौतम पत्नी ममता, बेटा सुजीत व बेटी कामिनी के साथ रहते थे। राजू गौतम ट्रैक्टर चला कर परिवार का जीवन यापन करते थे।

रोज की तरह मंगलवार रात खाना खाने के बाद राजू घर में बने बरामदे में सो रहे थे। बुधवार सुबह पत्नी ममता राजू को जगाने के लिए आवाज लगाई। कोई जवाब नहीं मिला तो वह बरामदे में आई देखा कि राजू का खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़ा था। यह माजरा देख ममता चीख पड़ी। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भाग कर मौके पर गए। हत्या की खबर मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी पाकर माल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी के मुताबिक हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर शक के आधार गांव के ही रहने वाले तीन लोगों बहादुर, अशोक व अमित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि उम्मीद है कि जल्द ही हत्यारे पकड़ लिए जाएंगे।

कमरे में सो रहे परिवार को नहीं चला पता

जिस बरामदे में राजू गौतम की हत्या की गई उससे बमुश्किल पांच कदम की दूरी पर कमरे में ममता बच्चों को लेकर सो रही थी। वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि राजू गौतम अपने तीन साथियों बहादुर, अशोक व अमित के साथ मंगलवार शाम शराब पीने के बाद राजू घर पर सोने के लिए चला गया। आंशका जताई जा रही है कि शराब के नशे में होने के बाद किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसके चलते उसकी हत्या कर दी गई। जांच पड़ताल में जुटी पुलिस का कहना है कि इससे इन्कार नहीं किया जा सकता, लिहाजा कई बिंदुओं पर गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.