Lucknow Crime :: लुटेरों ने उड़ाई कमिश्नरेट पुलिस की नींद

Lucknow Crime :: Robbers disturbed the sleep of Commissionerate Police

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 29 Mar, 2025 01:33 AM
Lucknow Crime :: लुटेरों ने उड़ाई कमिश्नरेट पुलिस की नींद

लखनऊ, (आईपीएन)। राजधानी लखनऊ में बेखौफ लुटेरों ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। इलाकाई या फिर सीमावर्ती जिलों से बाइक से आकर लुटेरों ने से नोटों से भरा बैग लूटते हैं और आराम से भाग निकलते हैं। पुलिस अबतक उनके बारे में छानबीन करती है, तब तक वे शहर की सीमा से बाहर निकल जाते हैं।

राजधानी में चेन लूट, मोबाइल फोन लूट या फिर कलेक्शन एजेंटों से लूट की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है।

अमूमन रोज लूट की कोई न कोई घटना हो रही है। बताते चलें कि पिछले दिनों से लेकर अबतक पुलिस ने कई लुटेरों के गिरोहों के सदस्यों पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजा भी, लेकिन लुटेरों के कुनबा में गिरावट के बजाए इजाफा होता ही दिखाई दे रहा है।

पिछले दिनों पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों से जब पुलिस पूछताछ की तो पता चला कि 80 प्रतिशत लुटेरे दूसरे जिलों से आकर वारदात कर रहे हैं।

शुक्रवार को विकासनगर क्षेत्र में जिस तरह बाइक सवार दो बदमाशों ने सर्राफा व्यवसाई के कर्मचारी अमित सैनी से लूटपाट की तो इससे यही लग रहा है लुटेरे गैर जनपद के हैं, लेकिन ताना-बाना बुनने वाला इलाकाई बदमाश शामिल होने की आंशका लग रही है। जांच-पड़ताल में जुटे एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि इससे नकारा नहीं जा सकता लिहाजा इस मामले में कई बिंदुओं पर गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.