इश्क का बुखार: चार बच्चों की मां की करतूत, पति छोड़ प्रेमी संग रचाई शादी
Ishq Ka Bhebar: Act of a mother of four children, left her husband and married her lover

IPN Live
Lucknow, 9 Sep, 2025 07:13 PMलखनऊ, (आईपीएन)। कौन जाने कब और किससे आंखें चार हो जाए। एक मामला हमीरपुर जिले के सरीला कस्बे प्रकाश में आया, जहां एक महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया और उनका पालन-पोषण कर पति के साथ खुश रहती थी, लेकिन इसी दौरान चार बच्चों की मां को इश्क का बुखार इस कदर हावी हुआ कि वह एक लड़के से आंखें चार कर बैठी। मामला यहां तक पहुंच गया कि उसने प्रेमी के साथ राम जानकी मंदिर में शादी कर ली। खास बात यह है कि वह शादी कई लोगों की मौजूदगी में हुई।
बताया जा रहा है कि जैसे ही मंदिर परिसर में प्रेमी-युगल एक दूसरे को माला डाला तो मानो चर्चा का विषय बन गया। लेकिन शादी के दूसरे ही दिन पूरी कहानी अलग मोड़ पर पहुंच गई।
बताया जा रहा है कि शादीशुदा महिला का अपना पति चार बच्चों को लेकर सरीला थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी पर पहुंच गया। जैसे ही महिला ने बच्चों को देखा तो वह भावुक हो गई और फिर पहले पति के साथ रहने की ठान ली।
बताया जा रहा है कि मिर्जापुर जिले के पड़री गांव निवासी शिवशंकर अहिरवार ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी गुड्डी (35) देवी से बीस साल पहले हुई थी। परिवार में पांच बच्चे समा (16) छाया (10) सुजीत (10) अजित छह और रीमा तीन हैं। बताया कि परिवार के भरण-पोषण के लिए पांच महीने पहले सिलवासा गया था, वहीं मेरी पत्नी भी मजदूरी करती थी। बगल के कमरे में सरीला कस्बे का हरि रहता था। इसी बीच पत्नी की उससे नजदीकियां बढ़ गई। कहा कि एक सितंबर को ड्यूटी से लौटा तो बच्चों ने बताया मां नहीं है। खोजने पर पता चला कि वह हरि के साथ हमीरपुर चली गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
No Previous Comments found.