GRP ने पकड़ी ट्रेन के जरिए जा रही अंग्रेजी शराब की खेप, तीन तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद

GRP caught a consignment of English liquor being carried through train, three smugglers arrested, huge amount of liquor recovered

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 9 Sep, 2025 07:06 PM
GRP ने पकड़ी ट्रेन के जरिए जा रही अंग्रेजी शराब की खेप, तीन तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद

लखनऊ, (आईपीएन)। जीआरपी पुलिस ने ट्रेन संख्या 15078 कामख्या वीकली एक्सप्रेस के जरिए अंग्रेजी शराब लदकर जा रही अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ा है। बरामद कुल शराब की कीमत 70 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से तीन तस्करों को दबोचा है।

जानकारी के मुताबिक गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह पर ट्रेन नंबर 15078 कामख्या वीकली एक्सप्रेस आकर खड़ी हुई। बताया जा रहा है कि इसी दौरान जीआरपी पुलिस ट्रेन में चेकिंग अभियान चलाया तो ट्रेन के भीतर तीन लोग संदिग्ध दिखे‌। संदेह होने पर जीआरपी पुलिस उनके सामान को चेक किया तो पुलिस के होश उड़ गए। देखा कि यहां तो भारी मात्रा में शराब रखी है। बताया जा रहा है कि इस पर पुलिस चौकन्ना हुई और तीनों संदिग्धों को धरदबोचा।

बताया जा रहा है कि पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना नाम अविनाश पाठक, नीरज व टुनटुन कुमार बताया।

पुलिस को इनके पास से करीब 70 हजार रुपए कीमत की अंग्रेजी शराब मिली है। आंशका जताई जा रही है शराब की यह खेप बिहार चुनाव में खपाने के लिए जा रही थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.