Crime News :: अपाचे सवार बदमाशों ने सर्राफा व्यवसाई के कलेक्शन से छह लाख लूटे

Crime News :: Apache riding miscreants looted six lakhs from the collection of a bullion trader

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 29 Mar, 2025 07:32 AM
Crime News :: अपाचे सवार बदमाशों ने सर्राफा व्यवसाई के कलेक्शन से छह लाख लूटे
 पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर कर रही पड़ताल 

विकासनगर क्षेत्र में हुई घटना का मामला 

लखनऊ, (आईपीएन)। राजधानी के विकासनगर क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने शुक्रवार की शाम सरे शाम सर्राफा व्यवसाई के कलेक्शन एजेंट से 6 लाख 80 हजार रुपए लूट ले गए।

लूटपाट करने के बाद लुटेरे मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग निकले।

लूटपाट होने की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की गहनता से छानबीन शुरू की।

पूरे घटनाक्रम पर एक नजर

हरदोई जिले के  मल्लावां थाना क्षेत्र स्थित दारु कुइयां गांव निवासी 38 वर्षीय अमित सैनी सर्राफा व्यवसाई पंकज अग्रवाल के यहां नौकरी करता है।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को किंकर गुप्ता के यहां से 6 लाख 80 हजार रुपए की नकदी लेकर जा रहा था।

पुलिस की पूछताछ में अमित सैनी ने बताया कि रास्ते में अपाचे सवार दो बदमाश आए और नोटों से भरा बैग लूटने के बाद मोबाइल फोन लेने के बाद बदमाशों ने अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा लिया और कुछ दूर बाइक से उतार दिया और भाग निकले।

प्रत्यक्षदर्शियों के मानें तो अमित सैनी लूटपाट का विरोध नहीं किया। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी के मुताबिक पीड़ित अमित सैनी से गहनता से पूछताछ की गई तो उसकी बातों में कई विरोधभास नजर आया। उन्होंने बताया कि लुटेरों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं और उम्मीद है कि जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.