चित्रकूट : किडनैप व दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
Chitrakoot: Kidnap and rape accused arrested

IPN Live
Lucknow, 17 Sep, 2022 07:30 PMचित्रकूट, (आईपीएन)। पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर किडनैप व दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार। कल शहर कोतवाली अंतर्गत दलित नाबालिग किशोरी को किडनैप कर राजापुर ले जाकर किये गए रेप के मामले में आरोपी शिवा निषाद को गिरफ्तार किया।
एसपी अतुल शर्मा ने पत्रकारवार्ता में बताया कि पीड़िता के बयान में शिवा का नाम आया सामने जबकि गैंगरेप की बात साक्ष्यों में पुष्टि नहीं हुई है। पीड़िता के पिता की तहरीर के मुताबिक गैंगरेप का ज़िक्र। एसपी ने कहा शिवा ने पीड़िता को अगवा कर राजापुर में कमरा बुक कर जबरन रेप किया था। किशोरी के बयान के बाद हुई शिवा की गिरफ्तारी।
No Previous Comments found.