बहू बेटियों की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री योगी सख्त, बोले : पुलिस अफसरों एवं मातहतों की मिली लापरवाही तो होगी कार्रवाई
Chief Minister Yogi is strict about the safety of daughters and daughters-in-law, said: If negligence is found on the part of police officers and subordinates, action will be taken

IPN Live
Lucknow, 25 Mar, 2025 01:53 AMलखनऊ, (आईपीएन)। बंथरा इलाके में वर्ष 2023 में युवती की हुई हत्या और मलिहाबाद क्षेत्र में महिला की हुई हत्या को लेकर आखिरकार सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बहू बेटियों की सुरक्षा को लेकर दखल देना पड़ा।
मुख्यमंत्री ने कड़ा रुख अपनाते हुए पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार और पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर सहित कई पुलिस के आलाधिकारियों के साथ सोमवार को बैठक कर कहा कि लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने राजधानी लखनऊ में महिलाओं एवं लड़कियों की सुरक्षा को लेकर तत्काल कदम उठाने को कहा है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ सहित यूपी के सभी जिलों के कप्तानों व जिलाअधिकारी कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि लखनऊ जैसी घटना दोबारा हुई ठीक नहीं होगा।
मुख्यमंत्री ने शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों में धड़ल्ले से चल रहे आटो चालकों पर पुलिस कड़ी निगरानी करे और उनके बारे में गहनता से जांच पड़ताल करें। आपराधिक प्रवृत्ति के चालकों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करे।
उन्होंने कहा कि सूबे चल रहे आटो और ई-रिक्शा के चालकों का सत्यापन हो आपराधिक मामला मिलने पर पुलिस उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे।
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ का फरमान जारी होते ही पुलिस के आलाधिकारी हरकत में आए और आनन-फानन में आटो रिक्शा और ई-रिक्शा चालकों की सूची तैयार करनी शुरू कर दी है।
,,, आउटर क्षेत्र बने अपराधियों का अड्डा,,,
राजधानी लखनऊ में ई-रिक्शा पर सवार होकर सफर करना लोगों के लिए भले ही आसान साबित हो रहा है, लेकिन कड़वा सच यह भी है कि ई-रिक्शा कभी-कभी बहू बेटियों के लिए ख़तरनाक साबित हो रहा है।
बीते 2023 में बंथरा क्षेत्र में इंटरव्यू देने के लिए निकली एक छात्रा को आटो रिक्शा चालक ने मौत की नींद सुला दिया था। इस मामले को लेकर लोग भुला भी नहीं पाए थे कि वर्ष 2025 में वाराणसी से इंटरव्यू देकर वापस चिनहट लौट रही एक महिला को आटो रिक्शा चालक ने मौत के घाट उतार दिया। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने एक आरोपी को ढेर कर दिया जबकि दूसरे को गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर बहू बेटियों को दहशत में डाल दिया।
,,, हर मोर्चे पर फेल हुई राजधानी पुलिस,,,
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी के तमाम कोशिशों के बावजूद राजधानी लखनऊ में बहू बेटियां सुरक्षित नहीं हैं।
,,, जुड़ने से पहले ही टूट जाती हैं कड़ियां,,,
सूचनाओं की कड़ियां जुड़ने के पहले ही टूट जाती हैं। यही कारण है कि बीते कुछ सालों के अंदर राजधानी लखनऊ सहित यूपी के अलग-अलग जिलों में बेखौफ बदमाशों ने कई महिलाओं एवं लड़कियों को निशाना बनाया, लेकिन महिलाओं एवं लड़कियों की सुरक्षा को लेकर बनाई गई तमाम योजनाएं फाईलों में दफन होकर रह गई।
No Previous Comments found.