बहराइच में नरसंहार : लहसुन की बोआयी करने से मना करने पर दो किशोरों की गड़ासे से काटकर निर्मम हत्या

Bahraich massacre: Two teenagers brutally hacked to death with axes for refusing to sow garlic.

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 1 Oct, 2025 06:53 PM
बहराइच में नरसंहार : लहसुन की बोआयी करने से मना करने पर दो किशोरों की गड़ासे से काटकर निर्मम हत्या
 दोनों बच्चों की जान लेने के बाद हत्यारोपी ने खुद को घर में बंद कर किया आग के हवाले

आग की चपेट में आकर कातिल विजय सहित चार लोगों की मौत, चार मवेशियों की झुलसकर मौत

एक साथ छह लोगों की मौत से दहला इलाका, पुलिस फोर्स मौके पर

लखनऊ, (आईपीएन)। बहराइच जिले के निंदून पुरवा टेप रहा गांव में बुधवार को खेत में लहसुन की बोआई करने से मना करने पर विजय कुमार नाम का किसान 14 वर्षीय सूरज यादव व 13 वर्षीय सनी वर्मा पर कहर बनकर टूट पड़ा। बेरहम विजय ने दोनों मासूम बच्चों को गड़ासे से काटकर निर्मम हत्या कर दी।

बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद किसान विजय कुमार घर जाकर पत्नी व दो बेटियों को कमरे में बंद कर घर में आग लगा दी। इस हादसे में विजय, उसकी पत्नी व दो बेटियों की झुलसकर मौत हो गई, जबकि आग की चपेट आकर घर में बंधे चार मवेशियों की भी झुलसकर मौत हो गई।

एक साथ छह लोगों की मौत की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया गांव में भी कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दमकल कर्मियों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन इससे पहले दो मासूमों का कातिल विजय, उसकी पत्नी व दो बेटियों की मौत हो चुकी थी। वहीं आंगन में दो बच्चों का खून से लथपथ शव देख ग्रामीणों के होश उड़ गए। पुलिस मामले की छानबीन कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

जानकारी के मुताबिक बहराइच जिले के नीदुनपुरवा गांव निवासी किसान विजय कुमार ने बुधवार को गांव के ही रहने वाले लक्षीराम के 14 वर्षीय बेटे सूरज यादव व ओमप्रकाश के 13 वर्षीय बेटे सनी वर्मा को खेत में लहसुन की बोआई करने के लिए कहा। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चों ने लहसुन की बोआई करने से इंकार कर दिया तो विजय कुमार का ग़ुस्सा सातवें आसमान पहुंच गया और गड़ासे से काटकर दोनों मासूम बच्चों को मौत की नींद सुला।

बताया जा रहा है कि जेल जाने के खौफ से विजय कुमार घर पहुंचा और पत्नी व दो बेटियों को कमरे में बंद कर आग लगा दी। आग लगते ही चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर आसपास के लोग आग बुझाने के लिए दौड़े और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस दमकल कर्मियों के साथ आग पर काबू पाया, लेकिन इससे पहले कातिल विजय कुमार, उसकी पत्नी व दो बेटियों की झुलसकर मौत हो चुकी थी।

यही नहीं बताया जा रहा है कि घर में बंधे चार मवेशियों की भी झुलसकर जान चली गई।

इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई और चारों ओर चीख-पुकार मच गई। एक साथ छह लाशें देख मानों गांव में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.