आशियाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता : बंद घरों में चोरी करने वाले चार गिरफ्तार, 35 लाख रुपए कीमत के जेवरात बरामद

Ashiana police got a big success: Four people arrested for stealing from closed houses, jewelry worth Rs 35 lakh recovered

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 8 Aug, 2025 01:03 AM
आशियाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता : बंद घरों में चोरी करने वाले चार गिरफ्तार, 35 लाख रुपए कीमत के जेवरात बरामद

लखनऊ, (आईपीएन)। आशियाना के सेक्टर एम में रहने वाली मधुरिमा तिवारी के घर के अलावा क्षेत्र में कई बंद घरों में चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को आशियाना पुलिस गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों के पास से एक मोटरसाइकिल व 35 लाख रुपए कीमत के जेवरात बरामद हुए हैं। पकड़े गए चोरों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं और यह लोग इंस्टाग्राम पर 99 ग्रुप बनाकर घटना को करने के लिए योजना बनाते थे फिर रैकी कर घरों में धावा बोलकर लोगों की गाढ़ी कमाई बटोर भाग निकलते थे।

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी जेवरात को नेपाल जाकर बेचने के फिराक में थे, लेकिन इससे पहले धर लिए गए।

इस गुड वर्क पर खुश होकर  डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की है।

डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक आशियाना क्षेत्र के सेक्टर एम निवासी मधुरिमा तिवारी निवासी की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने अपने मकान का ताला तोड़कर चोरी होने की सूचना दी थी। इंस्पेक्टर आशियाना  छत्रपाल सिंह की  टीम इस मामले का राजफाश कर मुखबिर की सूचना पर औरंगाबाद ओवर ब्रिज के पास गिरफ्तार कर लिया।

डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव के अनुसार पूछताछ में पकड़े गए चारों आरोपियों ने अपना नाम लखीमपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित मोहल्ला अर्जुन पुरवा निवासी सुधीर कश्यप, सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित गुरटटा खुर्द लखीमपुर निवासी गौरव सिंह, मोहल्ला मेहवा गंज लखीमपुर निवासी मोहम्मद जिशान व वजीरगंज लखनऊ निवासी नमित मिश्रा बताया।

इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह ने बताया कि इनका एक संगठित गिरोह है जो राजधानी लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में घटना कर लखीमपुर भाग निकलते हैं। उन्होंने बताया कि इस गिरोह में कितने लोग और शामिल हैं इसके बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है।

चोरों के लिए सॉफ्ट टारगेट बनते जा रहे बंद मकान

मकान बंद कर घर रिश्तेदार या फिर करीबियों के पास जाने वाले लोगों के घर चोरों के लिए सॉफ्ट टारगेट बनते जा रहे हैं। बेख़ौफ़ बदमाशों ने पिछले दिनों से लेकर अब तक दर्जन भर से अधिक बंद घरों को निशाना बनाया, जिसमें आशियाना क्षेत्र के सेक्टर एम निवासी मधुरिमा तिवारी शामिल हैं। चोरों ने श्रीमती तिवारी के घर में घुसकर बदमाशों ने लाखों के जेवरात चोरी कर ले गए थे। हालांकि पुलिस ने ज्यादातर वारदात को अंजाम देने वालों को दबोच कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

आशियाना क्षेत्र के सेक्टर एम निवासी मधुरिमा तिवारी के घर बदमाशों ने बीते दिनों चोरी कर भाग निकले। आशियाना पुलिस ने इस घटना का राजफाश कर तीन बदमाशों को सलाखों के पीछे भेज दिया।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.