AKHILESH YADAV ने संगम में लगाई डुबकी, सौहार्द और सद्भावना का संकल्प लेकर बोले : सहनशीलता के साथ आगे बढ़ते
AKHILESH YADAV took a dip in the Sangam, took a pledge of harmony and goodwill and said: Moving forward with tolerance
IPN Live
Lucknow, 26 Jan, 2025 09:02 PMप्रयागराज महाकुंभ, (आईपीएन)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज यहां प्रयागराज में संगम में डुबकी लगाने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन, इस शुभ अवसर पर संगम पर जो परंपरा है उसमें मुझे आज 11 डुबकी लगाने का मौका मिला। आज के दिन यही संकल्प लेते हैं कि सौहार्द रहे, सद्भावना रहे और सहनशीलता के साथ सब लोग आगे बढ़ते रहे।
No Previous Comments found.