MAHAKUMBH 2025 : UPCM योगी ने 'मां की रसोई' का किया उद्घाटन

MAHAKUMBH 2025: UPCM Yogi inaugurates 'Mother's Kitchen'

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 11 Jan, 2025 01:20 AM

*मुख्यमंत्री ने 'मां की रसोई' का किया उद्घाटन*

*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फीता काटकर किया 'मां की रसोई' का उद्गाटन* 

*पूर्व मेयर ने मुख्यमंत्री का भगवा पटका पहनाकर किया स्वागत*

*मुख्यमंत्री ने रसोईघर की साफ सफाई का किया निरीक्षण, स्वयं परोसा खाना*

*गरीबों को मात्र 9 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन*

*महाकुम्भ नगर।* मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रयागराज में स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में नंदी सेवा संस्थान द्वारा संचालित 'मां की रसोई' का उद्गाटन किया। मुख्यमंत्री ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए संस्थान की ओर से शुरू की गई इस सेवा पर प्रसन्नता जाहिर की और खाने की गुणवत्ता, स्वच्छता के साथ ही यहां दी जा रही सुविधाओं की भी सराहना की। यही नहीं उन्होंने थाली परोसकर सेवा भी की और मां की रसोई के किचन का भी अवलोकन किया। 


MAHAKUMBH 2025 : UPCM योगी ने 'मां की रसोई' का किया उद्घाटन

प्रयागराज दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय पहुंचे, जहां उन्होंने फीता काटकर नंदी सेवा संस्थान द्वारा संचालित मां की रसोई का शुभारंभ किया। शुभारंभ करने के बाद सीएम डाइनिंग रूम में भी पहुंचे, जहां लोगों को बैठाकर खाना खिलाने का प्रबंध किया गया है। यहां मुख्यमंत्री ने स्वयं अपने हाथों से थाली लगाकर वहां उपस्थित लोगों की सेवा की। इसके बाद औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी उन्हें लेकर सीधे किचन पहुंचे, जहां खाना तैयार किया जाता है। यहां उन्होंने खाने की गुणवत्ता से लेकर अन्य सभी प्रबंधों के विषय में सीएम योगी को जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने रसोई का निरीक्षण करते हुए वहां साफ-सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए सेवा भाव से शुरू की गई इस रसोई की सीएम योगी ने भूरि भूरि प्रशंसा की।  इस दौरान पूरे प्रांगण में जय श्री राम का उद्घोष भी होता रहा।


MAHAKUMBH 2025 : UPCM योगी ने 'मां की रसोई' का किया उद्घाटन

*9 रुपए में मिलेगी थाली* 

आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए नंदी सेवा संस्थान द्वारा यह सेवा शुरू की गई है। इसमें मात्र ₹9 में लोगों को भरपेट भोजन मिलेगा। थाली में दाल, 4 रोटी, सब्जी, चावल, सलाद और मिठाई दी जाएगी। 

MAHAKUMBH 2025 : UPCM योगी ने 'मां की रसोई' का किया उद्घाटन

इस अवसर पर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और  जगदगुरु महामंडलेश्वर संतोष दास (सतुआ बाबा) उपस्थित रहे।

सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.