BJP ने कहा : सपा के थिंक टैंक प्रो. रामगोपाल का दिमागी संतुलन लड़खड़ा गया है

BJP said: SP's think tank Prof. Ram Gopal's mental balance has faltered

IPN Live

IPN Live

Lucknow, 17 Apr, 2024 04:23 PM

लखनऊ, 17 अप्रैल 2024 (आईपीएन)। भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी के थिंक टैंक व राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव पर पलटवार करते हुए कहा है कि समाजवादी पार्टी का चुनावों में सफाया हो जाने से प्रो. रामगोपाल बुरी तरह से हताशा में है। यही कारण है कि उनका ज़ुबानी सन्तुलन पूरी तरह लड़खड़ा गया है और वह अनर्गल बयानबाजी पर उतर आये हैं।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हरीश चंद्र श्रीवास्तव ने आईपीएन को दिए अपने बयान में प्रो. रामगोपाल पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 2017 में पूरे उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार की साइकिल जिस तरह से पंचर कर दी थी वो उनको भूल नहीं रहा है। वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में उनके बेटे अक्षय यादव की साइकिल भी फ़िरोज़ाबाद की जनता ने बुरी तरह से पंचर कर दी थी। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने उन्हें किनारे खड़ा कर दिया। अब 2024 के लोकसभा चुनावों में भी उनको पुनः पूरे प्रदेश में साइकिल पंचर होने का भय सता रहा है। इस कारण रामगोपाल यादव का ज़ुबानी सन्तुलन पूरी तरह लड़खड़ा गया है और अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख के चाचा रामगोपाल यादव ने मंगलवार को पिछड़ों का अपमान करने का काम किया है। वे सामान्य पृष्ठभूमि से संघर्ष कर आने वाले पिछड़े और दलित लोगों को पचा नहीं पाते हैं। कहा कि उनकी भाषा यह बताती है कि वे ग़रीबी से निकलकर समाज का नेतृत्व करने वाले नेताओं को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। इनकी तानाशाही वाली मानसिकता का जवाब जनता अवश्य देगी। जनता इन्हें मैनपुरी में भी धूल चटायेगी। उन्होंने कहा कि सपा की साइकिल नुमाइश में ही शोभा देगी, जनता के दिल में इनके शासन की दहशत आज भी क़ायम है। ये धमकाने वाले लोग किसी का भला नहीं कर पायेंगे। 


सर्वाधिक पसंद

Leave a Reply

comments

Loading.....
  1. No Previous Comments found.